मैं जा रहा हूँ स्कूल फिर से

school corridor
“कमीनों कल स्कूल आ जाना,
क्या करूँगा तुम्हारे बिना स्कूल कॉरिडर पे अकेला खड़ा होके…”

भाड़ में जाए सब कुछ, मैं जा रहा हूँ स्कूल फिर से,
अब नही झेली जाती ऑफीस की झिक-चीक,
घरवालों की खीट-पीट,
मैं चला स्कूल फिर से,
सफेद शर्ट सीला लूँगा, नीली पॅंट तो पहनता ही हूँ वैसे,
छोटे भाई से ले लूँगा टाइ उधार,
काग़ज़ों के जहाज़ बनाने है आज से,
पहली बेंच पे अब नही बैठूँगा मैं,
बॅक बेंचस होंगी मेरा ठिकाना अब से,

पढ़ाई अब नही करूँगा मैं,
ना ही रात भर जगूंगा फ़ॉर्मूला रटके,
किस लिए बर्बाद करूँ स्कूल के प्यारे दिन,
उन चीज़ों पे जिनका कल कुछ सरोकार नही मुझसे,
अब तो बस स्कूल की सीडीयों पे बसेरा होगा,
बाकी बातें लाइब्ररी में बैठके होंगी,
ज़िंदगी से ऐसे सबक मिल चुके हैं के सब टीचर्स से यारी होगी,
रोज़ क्रिकेट मैचेस होंगे, क्लास में अंताक्षरी होगी,



एक तरफ़ा प्यार में अब किसी का दिल टूटेगा नही,
कुछ इस तरह इज़हार-ए-दिल करेंगे की उसको भी हमारी फ़िक्र होगी,
अपना खुद का बॅंड भी बनाना है,
कॉपियों के पिछे चित्रकारी करनी है,
लंच के लिए टीफिन भी तैयार करना है,
पर चाहे कितनी भी छुट्टी की घंटी बजे मुझे घर नही जाना,
मुझे पास होकर बड़ी क्लास में नही जाना,

एक बार स्कूल की चार दिवारी के बाहर जाकर देख चुका हूँ,
यहाँ दोस्त मतलबी बन जाते हैं,
यहाँ दुनियावाले बहुत बुरे बन जाते हैं,
सब कुछ चाहने वालों मेरे हिस्से की कामयाबी भी तुम ही ले लो,
मैं तो चला स्कूल फिर से,
बस इतनी सी इंतेज़ा है अपने स्कूल के यारों से,
कमीनों कल स्कूल आ जाना,
क्या करूँगा तुम्हारे बिना स्कूल कॉरिडर पे अकेला खड़ा होके…

-N2S

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!