Sleepless Nights

a Sleepless girl looks at night sky

Sleepless…sleepless again,
Another long night,
It’s me back to the same old tragedy of
my bloodless fight,
Eyes wouldn’t close,
It’s late and cigarettes are being burned in rows,

Happiness is not cheap anymore,
It’s pricey and doesn’t stay for long,
The problem is, I can see my downfall from a mile
and still heading that way,
Who says I have free will?
All I do is what others say,



Love? Friendship? Work?
Seem just meaningless words,
Maybe they are just some silly reasons to pass another day,
Then this long night, I need some more words
or this restlessness won’t go away,

I can only hope that I sleep before these cigarettes perish,
Or maybe it’s just my another unfathomable wish,
Why I am like this?
Why I can’t close my eyes and see what everybody sees?
Meddled with thoughts of wrongs and rights,
It’s another of my sleepless nights…
– N2S
10092015

मंज़िल से पहले (Manjil Se Pehle)

a boy looking at the sea appearing thoughtful

थी जो आग मुझमे,
जलती थी जो मेरे अंदर,
वजह थी वह हर खुशी की,
हर सपना उससे जगमगाता था,
कहती थी हसरत, कुछ हसीन है मंज़िल मेरी,
कुछ अलग सी तकदीर है मेरी,

उस मोड़ से दूर कहीं एक राह बहुत लंबी है,
जहाँ है थोड़ी यादें, लम्हों की कमी है,
डर लगता है की ये आग बीच राह में ही बुझ ना जाए,
जीतने की ये हसरत कहीं ऐसे ही सुख ना जाए,
हर बीता हुआ दिन कुछ और साँसे खर्च कर जाता है,
कुछ चेहरे, कुछ शिकवे बेवजह दे जाता है,



कदम चलता हूँ हज़ार मगर पर क्यूँ वहीं खड़ा हूँ मैं,
जितना समझुँ में खुद को उतना उलझता जाता हूँ मैं,
आँखें बंद करूँ तो दम सा घुट जाता है,
पर खुली आँखों से भी अंधेरा दूर कहाँ जाता है,
कभी कोशिश करता हूँ किसी को हँसाने की,
पर ये सोचकर ही हँसी बिखर जाती है की यह कोशिश कितनी झूठी है,
जब खुद ही दम तोड़ चुके है अरमान,
तो फिर मंज़िल से क्यूँ ये दूरी है,

हर जाती हुई शाम मुझे मेरे सपनों से दूर कर देती है,
और हर सुबह मेरे हसीन सपनो को तोड़ देती है,
धीरे धीरे ये आग बुझने लगी है,
पर जब देखता हूँ तो मेरी कहानी अब भी अधूरी सी है,
और जैसे कुछ कहानियाँ अक्सर ख़त्म हो जाती है मंज़िल से पहले,
बस एक डर है कहीं ये आग ना बुझ जाए मेरे जलने से पहले…
-N2S
20012012